राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गाड़ियों पर असम में हुआ हमला तो भड़क कर ये बोले अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

rahul gandhi akhilesh
rahul gandhi akhilesh
social share
google news

UP Politics: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर निकले हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम में राहुल गांधी की इस यात्रा पर हमला किया गया. कांग्रेस का आरोप है कि असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का भी रिएक्शन सामने आया है.

यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा है कि भाजपा निराश हो चुकी है. इसलिए हिंसा पर उतारू हो गई है.

जानिए क्या कहा अखिलेश यादव ने

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘लोकतांत्रिक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भाजपा शासित राज्य असम में हुआ हमला बेहद निंदनीय है. हर तरह से हारती भाजपा अब पूरी तरह से निराश हो चुकी है, तभी हिंसा पर उतारू है. ‘हिंसा’ मानसिक हताशा का भौतिक रूप होती है.’ बता दें कि अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस का इस मुद्दे पर खुला साथ दिया है और भाजपा को घेरा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

असम में यात्रा के दौरान हुआ क्या था?

कांग्रेस के मुताबिक, भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के लखीमपुर पहुंची थी. इस दौरान यात्रा के ऊपर भाजपा के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और पोस्टरों को भी फाड़ा गया.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने ट्वीट किया, राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को भरपूर सहयोग और जनसमर्थन मिल रहा है, जिसे देखकर BJP व उनके नेता घबरा गए हैं. कल रात लखीमपुर, असम में जिस तरीके से कांग्रेस के लोगों की गाड़ियों को तोड़ा गया, पोस्टर फाड़े गए, पार्टी के खिलाफ नारे लगाए गए- यह इस बात को दर्शाता है कि BJP बेहद घबरा गई है.’

फिलहाल राहुल की यात्रा पर हमले के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं और कांग्रेस कोे इस मामले में गठबंधन साथी अखिलेश का भी साथ मिल गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT