‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरू’, रसोई गैस, ईंधन की बढ़ी कीमत को लेकर अखिलेश का BJP पर हमला

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और विधानसभा चुनाव बीतने के बाद महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया.

एसपी प्रमुख ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जनता को दिया बीजेपी सरकार ने महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार.’’ इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…’’

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस तरह, चुनावी गतिविधियों के कारण पेट्रोल, डीजल की दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक खत्म हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘द कश्मीर फाइल्स’ के पीछे अखिलेश यादव को दिखी ये ‘साजिश’, जानें मूवी को लेकर क्या कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT