कांग्रेस पार्टी चार जनवरी को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन: अजय लल्‍लू

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस पार्टी ने सहारा इंडिया समूह और पर्ल्स ग्रुप पर गरीबों का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए आंदोलन और प्रदर्शन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने रविवार, 2 जनवरी को कहा कि गरीबों से लगातार हो रही लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चार जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के लाखों गरीबों को सहारा जैसी कंपनियों द्वारा लूटे जाने और योगी सरकार के इस मामले में चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गहरी चिंता जताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है.

लल्लू ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए एसपी और बीएसपी जैसे विपक्षी दलों से भी इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि गरीबों से लगातार हो रही इस लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चार जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी.

लल्लू ने कहा कि सहारा इंडिया ग्रुप में छोटे-छोटे दुकानदार, रेहड़ी, ठेला-पटरी चलाने वाले गरीब, मध्यमवर्गीय मजदूर, महिलाएं, घरेलू काम करने वाली महिलाओं ने किस्तों में 10 रुपये से लेकर सैकड़ों रुपये तक का आरडी खाता खुलवाया था, साथ ही कई सारे लोगों ने फिक्स डिपॉजिट भी किया मगर मियाद पूरी होने के बावजूद उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्‍होंने कहा कि इन गरीबों ने अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व घर परिवार में किसी भी छोटे-बड़े काम के लिए पैसा जमा किया था लेकिन अब वे सब लुटे हुए महसूस कर रहे हैं और इन कम्पनियों में बड़ी संख्या में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों के पैसे फंसे हुए हैं.

लल्लू ने कहा कि पर्ल्स ग्रुप की कंपनी पीएसीएल लिमिटेड की भी यही कहानी है, इस रियल एस्टेट की कंपनी में प्लाटिंग और हाउसिंग की स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया और वहां भी लोगों के पैसे फंसे हैं.

कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि पैसे वापस न होने पर कांग्रेस पार्टी गांव, कस्बों से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी.

ADVERTISEMENT

हिंदू नेताओं को मालेगांव मामले में फंसाने की साजिश के लिए माफी मांगे कांग्रेस: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT