योगी 2.0 सरकार का पहला बड़ा फैसला, यूपी के 15 करोड़ लोगों को ध्यान में रख उठाया ये कदम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में दोबारा सरकार का गठन किया. शपथ ग्रहण समारोह के 24 घंटे के भीतर सीएम योगी ने शनिवार को मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की. इसके बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

सीएम योगी ने कहा,

उत्तर प्रदेश की नव गठित का पहला निर्णय है. यह निर्णय यूपी की 15 करोड़ जनता-जनार्दन को सपर्पित है. कोरोना कालखंड में प्रधानमंत्री अन्न योजना प्रारंभ हुई थी, इस योजना के अंतर्गत देश की 80 करोड़ जनता इसका लाभ ले रही थी. अप्रेल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ देश में सभी को मिला. यूपी में 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्राप्त होता था. यूपी सरकार ने भी एक योजना अपनी तरफ से अप्रैल 2020 में योजना लागू की थी…यह योजना मार्च 2022 तक ही लागू थी. आज मंत्रिमंडल ने इस योजना को अगले 3 माह तक लागू करने का फैसला लिया है.

योगी आदित्यनाथ।

सीएम योगी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार पहले भी यूपी की जनता के साथ खड़ी रही. कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी उन्हें फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार और फ्री में वैक्सीन मिली.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस फैसले पर क्या बोले दोनों डिप्टी सीएम?

कैबिनेट बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक से यूपी तक ने खास बातचीत की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह बड़ा फैसला है, जो सीधे 15 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलेगा.”

वहीं, बृजेश पाठक ने कहा, “सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जनता की मांग को देखते हुए इस फैसले का स्वागत करते हैं और अंत्योदय के लिए ये जरूरी है.”

योगी 2.0 में नहीं मिली कई दिग्गज नेताओं को जगह, जानिए इनके लिए अब आगे क्या है तैयारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT