PM की सुरक्षा में चूक के लिए माफी मांगे कांग्रेस और पंजाब सरकार: योगी आदित्यनाथ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ”सुरक्षा में चूक” को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सीएम योगी ने बुधवार को कहा , ”प्रधानमंत्री जी के पंजाब दौरे के दौरान आज उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब की सरकार के संरक्षण में पंजाब के अंदर हुआ है, वह पंजाब के अंदर व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है.”

इसके आगे उन्होंने कहा, ”कांग्रेस द्वारा शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही है. इसका एक उदाहरण एक बार फिर से देश ने देखा है. हमारे लोकप्रिय नेता और देश के माननीय प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ जो गंभीर चूक आज पंजाब में हुई है, वो अक्षम्य है. कांग्रेस को और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”

क्या है मामला?

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘‘गंभीर चूक’’ करार दिया है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब सरकार में मंत्री राज कुमार वेरका ने इस मामले पर कहा है, ”पंजाब नहीं पूरा देश जानता है कि किसान BJP के खिलाफ हैं. किसान रास्ते में प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण प्रधानमंत्री के काफिले को रुकना पड़ा, इसका मतलब ये नहीं है कि कांग्रेस ने कुछ किया है. कांग्रेस पर जो इल्जाम लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

COVID: चुनाव आयोग को UP कांग्रेस का लेटर, कहा- ‘बड़ी रैलियां निरस्त की जानी चाहिए’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT