नरेंद्र मोदी के बाद लोग राहुल गांधी या अमित शाह में से किसे बनाना चाहते हैं PM? नतीजा हैरानजनक
MOTN Survey: 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अनुसार, नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी और अमित शाह में तीव्र प्रतिस्पर्धा है. जानें, सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे.
ADVERTISEMENT
MOTN Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को आए दो महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. नतीजों में जोरदार झटका लगा है. भाजपा और उसके सहयोगी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में तो आए पर उनकी सीटों में काफी कमी आई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश की बागडोर कौन संभालेगा? इसी सवाल का जवाब पाने के लिए इंडिया टुडे ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है, जिसमें पीएम पद के लिए सबसे अधिक संभावित दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया है.
सर्वे में पाया गया कि नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक कद को काफी बढ़ाया है और वे भाजपा के अमित शाह के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. लोगों की राय में पीएम मोदी के बाद इन दोनों नेताओं में से कोई एक देश की बागडोर संभाल सकता है. यह स्थिति राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि यह दर्शाती है कि विपक्षी दल भी अगले चुनावों में मजबूती से उभर सकते हैं.
लोगों की पसदं कौन?
नेता का नाम | सेव से क्या पता चला |
राहुल गांधी | 28.6 |
अमित शाह | 20 |
योगी आदित्यनाथ | 18.8 |
नितिन गडकरी | 13.2 |
कब हुआ ये सर्वे?
बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT