28 नवंबर को लखनऊ में होगी AAP की ‘रोजगार गारंटी रैली’, केजरीवाल भी होंगे शामिल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आम आदमी पार्टी (आप) आगामी 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘रोजगार गारंटी रैली’ आयोजित करेगी. इसमें पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे.

पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार मांगने पर किए जा रहे उत्पीड़न के मुद्दों पर पार्टी आगामी 28 नवंबर को लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख केजरीवाल इसे संबोधित करेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां मिल रही हैं, सुहागिन शिक्षामित्र बहनों को नौकरी नहीं दिए जाने के विरोधस्वरूप मुंडन कराना पड़ रहा है, बीजेपी राज में बेरोजगारी की समस्या और गहरा गई है. उन्होंने कहा कि रैली में केजरीवाल यह बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर वो युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से उबारने के लिए क्या काम करेगी.

स‍िंह ने कहा क‍ि प्रदेश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यून‍िट मुफ्त बि‍जली प्रदेश में अभ‍ियान के रूप में चल रहा है. इसे आम आदमी का भरपूर साथ म‍िल रहा है. लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं. इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया क‍ि योगी आदित्यनाथ के राज में युवाओं का उत्‍पीड़न चरम पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस भर्ती आद‍ि के अभ्यर्थियों सहित श‍िक्षाम‍ित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अनुदेशक आद‍ि सभी परेशान हैं, श‍िक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 द‍िन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेक‍िन योगी सरकार पसीज नहीं रही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कासगंज में पुल‍िस ह‍िरासत में एक युवक की मौत पर सवाल उठाते हुए संजय स‍िंह ने कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

संजय सिंह बोले- ‘AAP ने किया भ्रष्टाचार का खुलासा, तब सीधे खाते में पैसे भेज रहे योगी’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT