राम के दर्शन में बाधा डालना चाहती है BJP, अरविंद केजरीवाल पर हमले की तैयारी: संजय सिंह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेता लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल भी 25 अक्टूबर को आयोध्या का दौरा करने वाले हैं. इस बीच, केजरीवाल के अयोध्या दौरे से पहले राज्यसभा सांसद और पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

संजय सिंह ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “प्रभु श्रीराम के दर्शन में विघ्न डालना चाहती है बीजेपी. अयोध्या में श्रीराम लला की दर्शन यात्रा में अरविंद केजरीवाल जी पर हमले की तैयारी कर रहे हैं भाजपाई.”

वीडियो में संजय सिंह ने कहा, “दीपावली के महापर्व से पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि उनकी इस यात्रा में बाधा डालने के लिए बीजेपी अपनी साजिश, अपनी कोशिशें, अपने तमाम हथकंडे अपनाना शुरू कर चुकी है. आपने देखा होगा कि किस प्रकार से इनके नेताओं के बयान आ रहे हैं, भड़काने की कोशिशें की जा रही हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और उनके प्रशासन से साफ तौर से कहना चाहता हूं कि इस तरह की हरकतों से बाज आइए. दर्शन में बाधा डालने की दानवी प्रवृत्ति से बाज आइए. हमेशा अरविंद केजरीवाल जी को टारगेट करना, आम आदमी पार्टी को टारगेट करना, उनकी यात्राओं को बाधित करना, उनके हर काम में बाधा उत्पन्न करना, यह जो दानव (प्रवृत्ति) बीजेपी पार्टी के अंदर पैदा हो गई है, उस पर रोक लगाइए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “प्रभु श्री राम का दर्शन करने का अधिकार सबको है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जी अगर रामलला का आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो उसमें किस बात का डर, किस बात की तकलीफ, किस बात की परेशानी बीजेपी और उसके नेताओं को हो रही है. क्या रामराज्य की कल्पना करना, क्या राम राज्य के आदर्शों को जमीन पर उतारना अपराध है?”

क्या है केजरीवाल का अयोध्या दौरे का कार्यक्रम

अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम बदल दिया गया है. वह अब 25 अक्टूबर की दोपहर बाद अयोध्या पहुंचेंगे. इससे पहले संजय सिंह ने 26 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल के अयोध्या पहुंचने की जानकारी दी थी. 25 अक्टूबर की शाम में सरयू आरती में अरविंद केजरीवाल भाग लेंगे. 25 अक्टूबर को रात्रि प्रवास के बाद 26 अक्टूबर की सुबह वह अयोध्या हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

(कुमार अभिषेक के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: संजय सिंह बोले- अजय मिश्रा के मंत्री रहने तक मामले में न्याय की उम्मीद नहीं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT