कंगना पर भड़के वरुण गांधी! वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह?’
पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान किसानों के पक्ष में खड़े होकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद…
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान किसानों के पक्ष में खड़े होकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं.
इस बार वरुण गांधी एक्ट्रेस कंगना रनौत की वजह से खबरों में आए हैं. असल में वरुण गांधी की नाराजगी अभी चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वरुण गांधी ने एक न्यूज चैनल की क्लिप शेयर की है, जिसमें कंगना आजादी को लेकर कोई टिप्पणी करते हुए दिख रही हैं.
इस क्लिप में कंगना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘वह आजादी नहीं भीख थी और जो आजादी मिली है, वह 2014 में मिली है.’
ADVERTISEMENT
कंगना किसी बातचीत के संदर्भ में यह बात कहते नजर आ रही हैं, लेकिन वीडियो में 24 सेकंड की ही क्लिप है.
वरुण गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान.’
ADVERTISEMENT
वरुण ने आगे लिखा है, ‘और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार.’
वरुण यहीं नहीं रुके. उन्होंने टिप्पणी में तल्खी बढ़ाते हुए लिखा, ‘इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’
ADVERTISEMENT