जनवरी में इस तारीख को हो सकती है UPTET की परीक्षा, पेपर लीक होने के बाद नया इंतजाम
पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई UPTET परीक्षा को लेकर लाखों अभ्यर्थी अब इसके नए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद में बैठे हैं.…
ADVERTISEMENT


पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई UPTET परीक्षा को लेकर लाखों अभ्यर्थी अब इसके नए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद में बैठे हैं.

इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने UPTET परीक्षा दोबारा कराने को लेकर एक प्रस्ताव शासन के पास भेजा है.

यह भी पढ़ें...
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से 20 से 25 जनवरी के बीच किसी तारीख को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा गया है.20 से 25 जनवरी के बीच 23 जनवरी को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संभवतः परीक्षा 23 जनवरी को हो जाए.

इसके अलावा 28 नवंबर को हुई परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का दोबारा परीक्षण कराने का निर्देश भी दिया गया है.

पिछली बार पेपर लीक होने के बाद से प्रशासन काफी सतर्क है और इस सिक्योर्ड प्रिंटिंग प्रेस के चयन की बात कही जा रही है, जहां पूरे सुरक्षा मानकों के साथ प्रश्न-पत्र छपवाए जाएंगे.

हर परीक्षार्थी के लिए एक अलग लिफाफा बनाने की तैयारी है. इस लिफाफे में प्रश्न पत्र, कॉपी और ओएमआर शीट रखी होगी.












