आगरा मेट्रो: देखिए कैसे विशालकाय क्रेन की मदद से रखा गया पहला U-गर्डर, मिली बधाई
UPMRC ने बताया है कि आगरा रेल मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो रेल उपरिगामी सेतु के लिए पहले U-गर्डर को रखने का काम कर…
ADVERTISEMENT
UPMRC ने बताया है कि आगरा रेल मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो रेल उपरिगामी सेतु के लिए पहले U-गर्डर को रखने का काम कर दिया गया है.
पहला U-गर्डर ताज ईस्ट गेट स्टेशन के पास ट्राइडेंट चौक के सामने स्थित कॉरिडोर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि UPMRC ने 7 दिसंबर, 2020 को सिविल निर्माण शुरू करने के बाद बेहद ही कम समय के भीतर पहले U-गर्डर को सफलतापूर्वक रखा है.
आगरा मेट्रो की इस सफलता के लिए UPMRC के MD कुमार केशव ने पूरी टीम को बधाई दी है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें, दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था.
ADVERTISEMENT