यूपी में खास पोर्टल के माध्यम से छात्रों को फ्री मिलेंगे स्मार्टफोन और टेबलेट, जानें डिटेल
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं.
ऐसी उम्मीद है कि दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से युवाओं के लिए निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरु हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि इसके लिए डीजी शक्ति नामक एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी लॉन्च करेंगे.
इस पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन-टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दी जाएगी.
सरकार की ओर से छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए राहत दी गई है और उन्हें कहीं भी पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, छात्रों का डेटा कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही छात्रों के डेटा फीड किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 4700 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है.
इनमें टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन) जबकि स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किया है.
ADVERTISEMENT