यूपी: शासन ने नहीं ली सुध तो बांध बनाने के लिए खुद ही जेसीबी लेकर उतर गए किसान
यूपी में इन दिनों फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है. किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए पानी की दिक्कतोंं का सामना…
ADVERTISEMENT
यूपी में इन दिनों फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है. किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए पानी की दिक्कतोंं का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए रामपुर में किसानों ने अनूठी पहल की है. किसानों ने खुद बरेली बॉर्डर पर बांध बनाने का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रामपुर-बरेली सीमा पर खेमरी डैम से होकर बहने वाली बेगुल नदी पर वर्षों से फसलों की सिंचाई के लिए अस्थाई बांध बनाया जाता रहा है.
इस बांध के जरिए जनपद बरेली के तहसील बहेड़ी और शीशगढ़ के किसानों को भी नहरों के जरिए उनकी फसलों के लिए पानी मिलता रहा है, लेकिन कुछ समय से इस नदी पर अस्थाई बांध नहीं बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में अब किसानों ने इस काम का बीड़ा उठाते हुए बिना किसी सरकारी मदद के बांध बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. सरकारी मदद न मिलने पर किसान नाराज भी नजर आ रहे हैं.
किसान हामिद ने बताया कि इससे पहले 40 साल तक सरकार कच्चा बांध बनाती रही, लेकिन फिर बिना किसी कारण के सरकार ने उस काम को भी छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया कि इस बांध से 3 तहसीलों को पानी मिलता है, जब यह बांध पूरा बन जाएगा तो आसपास के सभी गांवों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT