हमीरपुर: तंबाकू कारोबारी के घर से मिला कैश ही कैश, आपने देखा क्या? रकम जानकर चौंक जाएंगे
हमीरपुर में सीजीएसटी रेड के दौरान पान मसाला व्यापारी जगत गुप्ता के घर मशीन द्वारा करोड़ों रुपये की गिनती करते अधिकारियों का एक वीडियो सामने…
ADVERTISEMENT
हमीरपुर में सीजीएसटी रेड के दौरान पान मसाला व्यापारी जगत गुप्ता के घर मशीन द्वारा करोड़ों रुपये की गिनती करते अधिकारियों का एक वीडियो सामने आया है.
बता दें कि इस छापेमारी के दौरान जगत गुप्ता के शयनकक्ष में डबल बेड से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सरकारी बयान के अनुसार, जगत गुप्ता के घर से टीम ने 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपए की अघोषित रकम बरामद की है.
इसके अलावा, सीजीएसटी टीम ने घर से करीब 80 लाख रुपये का पान मसाला भी बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
खबर मिली है कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र इलाके में जगत गुप्ता घर में ही फैक्ट्री लगाकर दयाल पान मसाले को बनाता था.
ADVERTISEMENT