यूपी चुनाव: शिवपाल यादव ने जसवंतनगर से किया नामांकन, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं. इन दिनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच इटावा की…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं. इन दिनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
इस बीच इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से PSP चीफ शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह्र साइकिल से मैदान में उतरे हैं.
नामांकन के समय शिवपाल ने अपने हलफनामे में संपत्ति और मुकदमे का विवरण दिया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने इटावा के सैफई और जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी कृषि खेतिहर भूमि और प्लाट दर्शाते हुए कुल 2907827.00 रुपये की कीमत बताई है.
शिवपाल ने हलफनामे में अपनी पत्नी सरला यादव के नाम से कुल प्रॉपर्टी संपत्ति की कीमत 45512021.00 रुपये की दर्शाई है. साथ ही पत्नी के नाम पर 1065816.00 रुपये की ज्वेलरी की कीमत भी बताई है.
ADVERTISEMENT
हलफनामे में शिवपाल ने भी अपने पास एक सोने की अंगूठी का जिक्र किया है, जिसकी कीमत 36500.00 रुपये है.
इसके अलावा शिवपाल यादव के पास पजेरो कार है, जिसे उन्होंने साल 2004 में खरीदा था, जिसकी कीमत 2046306.00 रुपये है.
हलफनामे में शिवपाल सिंह ने आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कोई भी मामला लंबित नहीं है.
ADVERTISEMENT