शाह को दिखाया था काला झंडा, 4 बार गईं जेल, SP छात्रसभा की पहली महिला अध्यक्ष नेहा की कहानी
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी रोडवेज के रिटायर्ड बस कंडक्टर की बेटी नेहा यादव को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. नेहा…
ADVERTISEMENT
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी रोडवेज के रिटायर्ड बस कंडक्टर की बेटी नेहा यादव को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है.
नेहा समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं. नेहा से पहले अनिमेश प्रताप सिंह इसके अध्यक्ष थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नेहा ने यूपी तक को बताया कि अखिलेश यादव ने M-Y (महिला-यूथ) फॉर्मूले के तहत उन्हें छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
मूल रूप से बरेली के ऊंचा गांव की रहने वालीं नेहा फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से PHD कर रही हैं. उन्होंने MSC बीएचयू जबकि BSC रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से की थी.
ADVERTISEMENT
नेहा ने बताया कि वह बचपन से ही सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग रहती थीं और BHU में आने के बाद वह राजनीति में सक्रिय हुईं.
नेहा के मुताबिक, आगामी चुनाव के मद्देनजर वह विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का दौरा कर छात्रों को सदस्यता दिलाने और उन्हें पार्टी की उपलब्धियां बताने का काम करेंगी.
ADVERTISEMENT
नेहा के अनुसार, देश में छात्रों की राजनीति का होना जरूरी है. इसके न होने पर देश में पूंजीवाद, सामंतवाद और परिवारवाद हावी हो जाएगा.
बकौल नेहा, शुरू में उनके परिजन राजनीति में आने पर सपोर्ट में नहीं थे, लेकिन आज वो उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं.
बता दें कि 2018 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के काफिले को काला झंडा दिखाने पर नेहा चर्चा में आई थीं. इसके लिए उन्हें 14 दिन की जेल भी हुई थी.
नेहा ने बताया कि अलग-अलग मामलों में अब तक उन्हें कुल 4 बार जेल हो चुकी है.
ADVERTISEMENT