पहले था भगवा, अब हरा और लाल, अयोध्या DM आवास के साइन बोर्ड संग चल रहा ये कैसा खेल?
यूपी चुनावों के बीच ‘रंगों की सियासत’ के चलते अयोध्या चर्चा के केंद्र में है. इसका मुख्य कारण है अयोध्या जिलाधिकारी नीतीश कुमार के अस्थाई…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनावों के बीच ‘रंगों की सियासत’ के चलते अयोध्या चर्चा के केंद्र में है. इसका मुख्य कारण है अयोध्या जिलाधिकारी नीतीश कुमार के अस्थाई आवास का साइन बोर्ड.
2 मार्च को जिलाधिकारी के अस्थाई आवास के बोर्ड का रंग भगवा से बदलकर पुराने हरे रंग में कर दिया गया था, जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, अब उसी बोर्ड का रंग हरे से बदलकर लाल कर दिया गया है. हालांकि दूसरी तरफ के बोर्ड का रंग अभी भी हरा ही है.
जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग बदलने से ज्यादा इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. यह टाइमिंग है चुनाव की.
ADVERTISEMENT
एसपी के नेता दावा करने लगे कि ‘अधिकारी मौसम वैज्ञानिक होते हैं, उनको पता लग गया है कि अखिलेश आ रहे हैं योगी जा रहे हैं.
अयोध्या डीएम आवास का साइन बोर्ड भगवा से हुआ हरा फिर लाल, क्या कोई ‘सियासी खेल’ चल रहा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT