नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर के तहखाने का सच, इसे अंदर से देखिए
नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर तहखाना होने के दावे का सच यूपी तक सामने ले…
ADVERTISEMENT
नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर तहखाना होने के दावे का सच यूपी तक सामने ले आया है.
दावे की हकीकत जानने के लिए यूपी तक की टीम ने घर के अंदर बने ‘तहखाने’ की पड़ताल की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पहले यूपी तक की टीम श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर प्रवेश की.
इसके बाद टीम ‘तहखाने’ की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंची, 15 सीढ़ी उतरने के बाद टीम ‘तहखाने’के अंदर दाखिल हुई.
ADVERTISEMENT
‘तहखाने’के अंदर एक गेट दिखा. आरोप है कि गेट को अवैध रूप से खोल रखा गया है.
हालांकि, आरोपी श्रीकांत की बहन रश्मिता त्यागी ने बताया कि यह तहखाना नहीं, बल्कि घर का स्टोर रूम है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि अगर ये तहखाना है तो इसे हमें बिल्डर ने खुद दिया है, इसे हमने नहीं बनाया है.
रश्मिता त्यागी ने यह भी कहा कि तहखाना कोई अजूबा नहीं है, यह बिल्डर ने प्रोवाइड किया है.
नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर के तहखाने का सच क्या है? जानें
ADVERTISEMENT