होली को देख लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया, जानें क्या है एडवाइजरी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

होली और शब-ए-बरात को लेकर ट्रैफिक पुलिस हुई एक्टिव, जारी किए ये दिशा निर्देश
होली और शब-ए-बरात को लेकर ट्रैफिक पुलिस हुई एक्टिव, जारी किए ये दिशा निर्देश
social share
google news

शुक्रवार, 18 मार्च को होली, शबेबरात और जुमे की नमाज एकसाथ पड़ने के चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक एडवाइजरी जारी की है.

मौलाना खालिद रशीद ने कहा, “जुमा, शबेबरात और होली का एक ही दिन होना इत्तेफाक की बात है. यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिंदुओं के लिए एहतिराम और खुशी के होते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एडवाइजरी में मौलाना रशीद ने कहा, “जुमा, शबेबरात और होली पर देश की गंगा-जमुनी तहजीब के साथ एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें.”

उन्होंने कहा, “जिन मस्जिद में जुमे की नमाज 12:30 से एक बजे के बीच में होती है, वहां 30 मिनट का समय आगे बढ़ा दिया जाए.”

ADVERTISEMENT

मौलाना रशीद के अनुसार, “मुसलमान अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें और इस दिन वे कब्रिस्तान शाम 5 बजे के बाद ही जाएं.”

वहीं, लखनऊ की जामा मस्जिद स्थित ईदगाह में 18 मार्च को जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर को 2 बजे कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT