अचानक सिम कार्ड काम करना बंद कर दे तो हो जाएं सावधान, जानिए साइबर ठगों का नया पैंतरा
अचानक सिम कार्ड कम करना बंद कर दे, फोन न आए न जाए तो इसे सहज मत लें, नहीं तो साइबर फ्रॉड के शिकार हो…
ADVERTISEMENT
अचानक सिम कार्ड कम करना बंद कर दे, फोन न आए न जाए तो इसे सहज मत लें, नहीं तो साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे.
दरअसल लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी ही घटना घटी और उनके बैंक खातों से 18 लाख रुपए निकाल लिए गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ठगों का ये पैंतरा नया है. अब ठग सीधे आपका वो सिमकार्ड इशू करा रहे हैं जिनसे आपके सारे बैंक खाते अटैच हैं.
लखनऊ के एक डॉक्टर का डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाकर ठगों ने पहले उनका मोबाइल गुम हो जाने का एफआईआर दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT
उस एफआईआर में वो मोबाइल नंबर जिससे सारे बैंक अकाउंट लिंक्ड हैं ये कहते हुए मेंशन किया गया कि ये उसी फोन का सिम है जो खो गया.
ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी लेकर ठग बीएसएनएल ऑफिस पहुंचे और उसी नंबर पर दूसरा सिम कार्ड इशू करा लिया.
ADVERTISEMENT
इधर बीएसएनएल की तरफ से डॉक्टर संजय कुमार का पुराना नंबर बंद कर दिया गया जो वाकई उनके मोबाइल में था.
डॉ. संजय कुमार कुछ समझ पाते इससे पहले ठगों ने उसी नंबर के नए सिमकार्ड पर ओटीपी मंगाकर पूरा बैंक अकाउंट साफ कर दिया.
पुलिस का कहना है कि अचानक कॉलिंग बंद हो जाए तो तुरंत कंपनी ऑपरेटर से संपर्क करें. ये टेक्नीकल फॉल्ट नहीं बल्कि साइबर फ्रॉड भी हो सकता है.
लखनऊ के डॉक्टर के साथ हुए इस साइबर फ्रॉड की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENT