107 वर्षीय BJP कार्यकर्ता भुलई भाई से मिल अभिभूत हुए अमित शाह, कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में 107 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता नारायण ‘भुलई भाई’ से मुलाकात की. भुलई भाई को लेकर शाह…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में 107 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता नारायण ‘भुलई भाई’ से मुलाकात की.
भुलई भाई को लेकर शाह ने कहा कि आप जैसे निस्वार्थ कर्मयोगियों के परिश्रम से ही आज बीजेपी यहां तक पहुंची है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शाह ने ट्वीट कर कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी तक उन्होंने (भुलई भाई) पूरे समर्पण से संगठन की सेवा की है.
भुलई भाई की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो चुकी है. बता दें कि वह 1974 में भारतीय जनसंघ के विधायक बने थे.
ADVERTISEMENT
एमए-एमएड करने के बाद भुलई भाई शिक्षा अधिकारी बन गए. पर 1974 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गए.
ADVERTISEMENT