बुंदेलखंड: बंदरों का अपना बेटा मानती है ये मां, 8 सालों से कर रही है परवरिश
यूपी के बुंदेलखंड में भीषण गर्मी के बीच बंदरों की प्यास बुझाने के लिए बुजुर्ग हैंडपंप चलाती हुई नजर आई. बांदा से करीब 70 किलोमीटर…
ADVERTISEMENT
यूपी के बुंदेलखंड में भीषण गर्मी के बीच बंदरों की प्यास बुझाने के लिए बुजुर्ग हैंडपंप चलाती हुई नजर आई.
बांदा से करीब 70 किलोमीटर दूर कालिंजर क्षेत्र के कटरा की बुजुर्ग रानी उर्फ कुशमा बंदरों का परवरिश करती हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग महिला पिछले 8 वर्षों से बागै नदी के पास बने देवी स्थान के पास झोपड़ी बनाकर भीषण गर्मी में 2-3 माह बिताती हैं.
यहां वे बंदरों को पानी देने और दाना खिलाने का काम करती हैं. महिला का परिवार कटरा में रहता है.
ADVERTISEMENT
महिला को लोग फल, दाना वगैरह दे जाते हैं और वही सब वो बंदरों को खिलाती हैं.
महिला से बंदर इतने घुलमिल गए हैं कि उसे छोड़कर कहीं और नहीं जाते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT