आजमगढ़: BJP नेता ने पार्टी लीडर को ही मारा धक्का, सीढ़ियों से भरभरा कर गिरे, वीडियो वायरल
आजमगढ़ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य को सीढ़ियों से धक्का देने का मामला सामने आया है. धक्का देने के चलते…
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य को सीढ़ियों से धक्का देने का मामला सामने आया है.
धक्का देने के चलते कार्यकारिणी के सदस्य दिवाकर सिंह वहां खड़े अन्य लोगों के साथ भरभरा कर गिर गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इसकी यूपी तक पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आजमगढ़ आए थे और उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर एक मीटिंग भी की.
ADVERTISEMENT
मीटिंग के बाद जब वह बीजेपी कार्यालय से बाहर जाने लगे तो लोगों में फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई, लेकिन आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह किसी को उनके सामने नहीं आने दे रहे थे.
बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष मंत्री के साथ फोटो के फ्रेम में खुद आना चाहते थे, इसलिए उन्होंने दिवाकर सिंह को धक्का मारकर सीढ़ियों से गिरा दिया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद दिवाकर सिंह सहित कई कार्यकर्ता सीढ़ियों से नीचे साफ गिरते नजर आए, जिसमें कई लोगों को चोट भी लग गई.
वहीं इस पूरे मामले पर दिवाकर सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए अप्रत्याशित था, हमने पार्टी के शीर्ष लोगों के संज्ञान में यह बात लाई है.
उन्होंने आगे कहा कि हमको उस वक्त कुछ समझ में नहीं आया.सोशल मीडिया पर वीडियो देखा कि जिला अध्यक्ष ने धक्का दिया है.
ADVERTISEMENT