बीजेपी महिला नेता बेबी रानी मौर्य बोलीं- महिलाएं शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद न जाएं थाने
एक तरफ उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त करने वाली छवि बनाने में जुटी है…
ADVERTISEMENT
एक तरफ उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त करने वाली छवि बनाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के दिग्गज नेता महिला सुरक्षा के सवाल पर विवादास्पद बयान दे रहे हैं.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना. अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना.”
22 अक्टूबर को बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे वाल्मीकि महोत्सव कार्यक्रम के तहत बजरडीहा इलाके के तेलियाना के पास अम्बेडकर बस्ती में बेबी रानी मौर्य पहुंची थीं. उन्होंने प्रदेश में खाद संकट पर अपनी बेबसी जताई.
उन्होंने यूपी में किसानों को खाद ना मिलने पर उदाहरण देते हुए कहा, “अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं. मुझे परसो आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था. उसे खाद नहीं मिल रही थी. मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद मिल जाएगी, लेकिन आज उस अधिकारी ने मना कर दिया कि मैं नहीं दूंगा. इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है. इसे आप लोगों को देखने की जरूरत है. अगर कोई भी अधिकारी बदमाशी कर रहा है तो उसकी शिकायत डीएम से करो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दो.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: ‘बीजेपी डूबती नाव’, राजभर ने बताया क्यों जा रहे अखिलेश के साथ
ADVERTISEMENT