राहुल गांधी में राम नजर आते हैं तो अपने दिमाग का इलाज कराएं -मनोज तिवारी ने कह दी बड़ी बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा कि लोग इस…
ADVERTISEMENT
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा कि लोग इस ठंड में ठिठुर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी टी-शर्ट में ही सफर कर रहे हैं. वहीं सलमान खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. भाजपा नेता ने सलमान खुर्शीद को मानसिक बीमार बताया और उन्हें इलाज कराने की सलाह तक दे डाली.
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि वह सलमान खुर्शीद के बयान को दो तरह से देख रहे हैं. पहला तो यह कि सलमान खुर्शीद को मानना पड़ गया कि भगवान राम का अस्तित्व है, वरना यह तो 100 साल से भगवान राम का अस्तित्व खत्म करने में ही लगे हुए थे.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अगर सलमान खुर्शीद जान गए हैं कि राम कौन है तो कम से कम यह भी जाने कि राहुल गांधी की तुलना राम से करेंगे? तो आपको लोग मानसिक इलाज के लिए कहेंगे. राहुल गांधी भगवान राम के भक्त बन जाए यही उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. हम सभी राम जी के भक्त हैं. हम सभी राम जी के मर्यादा के पालन करने वाले हैं. कोई व्यक्ति राम नहीं हो सकता अगर सलमान खुर्शीद की यही मानसिकता है तो उनको अपना इलाज कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हाई कोर्ट की तरफ से उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकार के ओबीसी आरक्षण सूची को खारिज करने के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि कोर्ट का जो भी निर्णय हो हम ओबीसी यानी पिछड़ों का नुकसान नहीं होने देंगे. जो टिकट देने का काम होता है वह पार्टी करती है, लेकिन नियम तब बनाना पड़ता है जब आ समानता होती है. हम असमानता नहीं होने देंगे. जितने भी पिछड़े लोगों का हक होगा वह पूरा मिलेगा. ऊपर की अदालत में हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी शाम तक बता देगी, लेकिन पिछड़ों का नुकसान नहीं होने देंगे.
लव जिहाद को देखते हुए श्रद्धा मर्डर केस या तो फिर बॉलीवुड मैं अभी एक टीवी एक्ट्रेस की आत्महत्या और उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने बताया कि जितनी भी घटनाएं घट रही हैं. उसमें यह दो राय नहीं है कि कुछ लोग लव जिहाद कर रहे हैं. कुछ ऐसी मानसिकता के लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं और उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री भी लव जिहाद से अछूती नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विपश्यना साधना में जाने के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि उनको साधना में जाना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि दिल्ली से जो वादे किए थे. वह एडवर्टाइजमेंट और हार्डिंग में ही दिखेंगे या जमीन पर भी उतरेंगे. मुझे लगता है कि उनका वह समय भी खत्म हो चुका है. अब 2025 के बाद साधना के लिए केजरीवाल को दिल्ली परमानेंट भेज देगी. कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा और मोहल्ला क्लीनिक के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि हम कोरोना को लेकर कहेगे कि सभी लोग सजग रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हम दिल्ली को संभालने के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे.
ADVERTISEMENT
UP निकाय चुनाव पर HC के फैसले को लेकर अखिलेश बोले- OBC आरक्षण बचाने के लिए सपा SC भी जाएगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT