काशी कॉरिडोर: उद्घाटन से पहले जानिए कितने बड़े पैमाने पर हुआ काम, PM मोदी का पूरा प्लान
पीएम नरेंद्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएमओ से जारी हुई जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे…
ADVERTISEMENT
पीएम नरेंद्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएमओ से जारी हुई जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे पीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें कि 8 मार्च, 2019 को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी थी. इस परियोजना को रैंप, एस्केलेटर और अन्य आधुनिक सुविधाओं के साथ ऐसे डिजाइन किया गया है कि दिव्यांगजनों और वृद्ध लोगों को पहुंचने में आसानी हो.
परियोजना के लिए 300 से अधिक संपत्तियों की हुई खरीद और अधिग्रहण
सोमवार को पीएम परियोजना के पहले चरण में कुल 23 भवनों का उद्घाटन करेंगे. ये भवन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करेंगे. इनमें यात्री सुविधा केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, दर्शक दीर्घा, फूड कोर्ट आदि भवन शामिल हैं. इस परियोजना के अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास 300 से अधिक संपत्तियों की खरीद और अधिग्रहण किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इससे भी कॉरिडोर के प्रोजेक्ट की व्यापकता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां करीब 1400 दुकानदारों, किराएदारों और मकान मालिकों का पुनर्वास किया गया है.
40 से अधिक प्राचीन मंदिरों की हुई खोज
काशी विषश्वनाथ कॉरिडोर के लिए पुरानी संपत्तियों को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान यहां 40 से अधिक प्राचीन मंदिर मिले हैं. इन मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि मूल संरचना में कोई बदलाव न हो.
ADVERTISEMENT
पहले 3000 वर्ग फीट, अब 5 लाख वर्ग फीट का परिसर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह परियोजना अब लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है. पहले संबंधित परिसर तकरीबन 3000 वर्ग फुट तक ही सीमित था. कोविड महामारी के बावजूद इस परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पूरा कर लिया गया है.
वाराणसी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे काल भैरव मंदिर भी दर्शन करने के लिए जाएंगे. फिर शाम को करीब 6 बजे रो-रो जहाज पर सवार होकर मां गंगा की भव्य आरती देखेंगे. प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे. वाराणसी में हो रहे इस सम्मेलन में बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी भाग लेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT