मैं जिंदा हूं! खुद को जीवित बताने के लिए सालों से चुनाव लड़ रहे काशी के संतोष, जानें कहानी
यूपी विधानसभा चुनाव में नेता अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कोई प्रतिष्ठा के लिए तो कोई पावर के लिए चुनाव लड़ रहा है, लेकिन वाराणसी…
ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा चुनाव में नेता अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कोई प्रतिष्ठा के लिए तो कोई पावर के लिए चुनाव लड़ रहा है, लेकिन वाराणसी के संतोष मूरत की कहानी इन सबसे जुदा और मार्मिक है. संतोष लंबे वक्त से सिर्फ इसलिए चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि राजस्व विभाग अपनी फाइल में जिंदा कर दे ताकि वे अपने हिस्से की जमीन पट्टीदारों के कब्जे से वापस ले सके। आरोप है कि रिश्तेदारों ने सालों पहले संतोष को मृत साबित करके उनके हिस्से की जमीन भी हड़प ली थी. संतोष मूरत इस बार वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से जनसंघ पार्टी से पर्चा भरकर फिर से चर्चा में आ गए हैं.









