BHU IIT की स्टूडेंट को देर रात कैंपस में किया मोलेस्ट, कपड़े उतार खींची तस्वीरें, मचा बवाल

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU) में एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस बार यह घटना IIT-BHU की छात्रा के साथ घटी है. छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ हजारों की संख्या में IIT-BHU के छात्र-छात्राएं स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर जुटकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने और आईआईटी BHU की सीमा को सुरक्षित करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

मालूम हो कि वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साल 2017 में एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. मगर इसके बावजूद भी आए दिन छात्राओं को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. बता दें कि आईआईटी BHU की सेकंड ईयर की एक छात्रा रात के समय अपने एक साथी के साथ कैंपस में एक स्थान से दूसरे स्थान की तरफ जा रही थी. आरोप है कि तभी कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने उनको घेर लिया और छात्रा के साथ जमकर बदतमीजी की और छेड़खानी की.

आरोप है कि मनचलों ने छात्रा के कपड़े भी उतरवा दिए थे और मारपीट करके उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया था. उसकी तस्वीर भी खींची थी. इस घटना के बाद आज यानी गुरुवार को लगभग 2000 से ज्यादा की संख्या में छात्र-छात्राएं आईआईटी BHU के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर छात्र-छात्राएं जुटकर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने हाथों में बैनर और तख्ती भी ले रखी थी.

छात्र-छात्राओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उनके आईआईटी कैम्पस को सुरक्षा के लिए लिहाज से अलग किया जाए. फिलहाल शिकायत के बाद संबंधित लंका थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT