बांदा: हॉस्पिटल के बाहर दर्द से तड़पती रही महिला, किसी ने नहीं ली सुध, गेट पर हो गई डिलीवरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में जिला महिला अस्पताल फिर सुर्खियों में हैं. कुत्ता गौवंश और बाहर से दवाइयों लिखने के मामले में सुर्खियां बटोरने के बाद अब जिला महिला अस्पताल का नया कारनामा सामने आया है. जहां हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते एक दर्द से कराह रही महिला की डिलीवरी हॉस्पिटल गेट के ठीक सामने हो गयी. तीमारदारों का कहना है कि डॉक्टर कह रहे थे कि नार्मल डिलीवरी नही है इसे मेडिकल कालेज ले जाओ, डॉक्टरो ने दर्द के समय अचानक रेफर कर दिया और एम्बुलेंस आने में कुछ देर लगा, जिससे कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी हॉस्पिटल कैम्पस गेट के बाहर हो गयी.

परिवार ने लगाया ये बड़ा आरोप

तीमारदारों ने महिला हॉस्पिटल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि डिलीवरी के वक्त कई बार बुलाने पर भी कोई मेडिकल स्टाफ नहीं आया. वहीं CMS का कहना है कि महिला के डिलीवरी के वक्त स्टाफ मौजूद था, एम्बुलेंस आने में देर हुई, इस वजह से डिलीवरी हो गयी. मामला मंडल मुख्यालय जिला महिला अस्पताल के बाहर से सामने आया है. जहां देहात कोतवाली के पचूल्ला गांव के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हम सुबह महिला हॉस्पिटल आये थे, हमारी पत्नी चेतना को भर्ती करके रखा था, देर रात अचानक रेफर कर दिया, जिसमे हमने एम्बुलेंस को फोन किया.

हॉस्पिटल गेट पर हुई डिलीवरी

एम्बुलेंस आने में कुछ टाइम लगा जिस कारण हॉस्पिटल गेट पर डिलीवरी हो गयी. हमारी मरीज 20 मिनट गेट पर पड़ी रही, तड़पती रही, हम बुलाते रहे चिल्लाते रहे, कोई नर्स या डॉक्टर बाहर नहीं आई. एम्बुलेंस वाले और हम चार बार बुलाने भी गए. डॉक्टर ने यह कहकर रेफर कर दिया कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाएगी, इसलिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जिसके बाद गेट पर नॉर्मल डिलिवरी ही हुई है. हॉस्पिटल के बाहर कई लोग परेशान थे कि डिलीवरी बाहर हो रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हॉस्पिटल प्रशासन ने कही ये बात

वहीं इस मामले पर जिला महिला अस्पताल की CMS डॉक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि, ‘मरीज को मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, एम्बुलेंस आने में देर हुई है जिस कारण डिलीवरी गेट में हो गयी. हमारा पूरा स्टाफ मौजूद था. उसी समय और कई इमरजेंसी केस आ गए थे, जिस कारण डयूटी में तैनात लेडी डॉक्टर उसमें बिजी हो गईं. अब जच्चा और बच्च्या दोनो भर्ती है, स्वस्थ हैं. मरीज हमे बगैर बताए वार्ड से बाहर चली गयी थी, परिजन उसे मेडिकल कालेज ले जा रहे थे’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT