कभी पुलिस तो कभी वकील बन लोगों से करता है वसूली, नोएडा में पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला
Noida News: 1994 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘राजा बाबू’ अगर आपने देखी है तो उसके एक सीन में एक्टर गोविंदा को पुलिस, वकील और डॉक्टर…
ADVERTISEMENT
Noida News: 1994 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘राजा बाबू’ अगर आपने देखी है तो उसके एक सीन में एक्टर गोविंदा को पुलिस, वकील और डॉक्टर सब दिखाया जाता है. पर फिल्म में गोविंदा ना तो पुलिस वाले रहते हैं और ना ही वकील, उनकी वो सारी तस्वीरें फर्जी रहती हैं. राजा बाबू फिल्म की तरह ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक फर्जी मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी में एक पत्नी ने अपने पति पर फर्जी पुलिस वाला होने का आरोप लगाया है. पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति फर्जी दरोगा बनकर और कभी वकील बनकर लोगों पर रौब झाड़ता है और उसके साथ आए दिन मारपीट करता है.
कभी पुलिस तो कभी वकील बन लोगों से करता है वसूली
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के घर से पुलिस की वर्दी, आई कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है. आपको बता दें कि गौर सिटी 14th एवेन्यू में रहने वाली निशा ने बताया कि उसका पति तनुज सिंह फर्जी पुलिस वाला बन कर आए दिन लोगों पर रौब झाड़ता है.वह कभी पुलिस वाला बन जाता है तो कभी वकील बन जाता है और आए दिन वह लोगों से अवैध वसूली भी करता है. निशा ने बताया कि वह मेरे और बच्चों के साथ भी मारपीट करता है. उसने बताया कि वह इस बात को लेकर पुलिस से शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
महिला ने आगे बताया कि पुलिस जब घर पर आई तो उस दौरान पुलिस को तनुज का पुलिस वाला आई कार्ड, पुलिस की वर्दी, कारतूस व उसके अलावा कई सामान बरामद हुए थे, जो पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि,’ गौर सिटी 14th एवेन्यू निवासी तनुज सिंह ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी निशा से विवाद होने के कारण वह होटल में रुका था. पत्नी ने 12 जुलाई को कॉल करके बात करने के बाद में उसे घर बुला लिया ,जहां निशा ने अपने परिजनों को बुलाकर उसे बुरी तरह पिटवा दिया. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद उसकी पत्नी के द्वारा भी दो दिन बाद मारपीट की शिकायत दी गई. जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी और जब पुलिस जांच करने घर पहुंची तो तनुज की पत्नी ने अपने पति को फर्जी पुलिस वाला बता दिया और पुलिस को उसका आई कार्ड वर्दी व अन्य सामान भी सौंप दिया. इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तनुज फरार चल रहा है. उसको तलाश करने के लिए टीम लगाई हुई है.’
ADVERTISEMENT