कौशांबी में दर्दनाक हादसा, मकान में अचानक लगी आग, अंदर सो रही 3 साल की मासूम जिंदा जली
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छप्पर के मकान में सो रही 3 वर्षीय बच्ची की आग से जलकर मौत…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छप्पर के मकान में सो रही 3 वर्षीय बच्ची की आग से जलकर मौत हो गई.कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक छप्पर में आग लगने से तीन साल की एक मासूम बच्ची और एक गाय की जलकर मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक चरवा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का यह पूरा मामला है. यहां राम बाबू पासी छप्पर के बने घर में अपने परिवार के साथ रहता है. शनिवार की शाम राम बाबू और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ घर के बाहर काम कर रहे थे. छप्पर के मकान में उनकी 3 वर्षीय लड़की नंदनी चारपाई पर सोई हुई थी. अचानक शाम 5 बजे उनके छप्पर के मकान में आग लग गई. इस हादसे में उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव निवासी रामबाबू के छप्पर से बने घर में शनिवार शाम अचानक आग लग गई. उन्होंने कहा कि छप्पर के नीचे रामबाबू की बेटी नंदिनी सो रही थी और वहीं पास में उसकी एक गाय भी बंधी थी.सिंह के मुताबिक, आग लगने पर आस पड़ोस के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया, तब तक नंदिनी और गाय की जलकर मौत हो चुकी थी. सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
भाषा इनपुट के साथ
ADVERTISEMENT
संभल: शादी में बदली दुल्हन, मुंह दिखाई की रस्म हुई शुरू तो लड़के वालों के उड़ गए होश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT