महोबा: मां को सांप ने काटा तो बेटा पॉलिथिन में सांप को भरकर पहुंचा अस्पताल, हैरान रह गए सभी

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सांप को देखकर अक्सर लोग डर जाते हैं और उनसे दूर भागते हैं. सांप काटने से देश में हजारों लोगों की हर साल मौत होती है. वहीं सांप काटने के बाद लोग जल्दी से मरीज को लेकर अस्पताल भागते हैं, पर यूपी के महोबा में इसका उलटा देखने को मिला है. महोबा में सर्पदंश के बाद युवक ने अपनी मां और सांप दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचा. बता दें कि खेत में काम कर रही महिला किसान को सांप ने काट लिया तो उसका पुत्र सांप को भी पॉलिथीन में डालकर जिला अस्पताल पहुंच गया.

सांप के साथ अस्पताल पहुंचा युवक

वहीं युवक को अस्पताल में सांप के साथ देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए. वहीं अस्पताल में सर्पदंश का शिकार हुई महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें यह अजब गजब मामला महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिजहरी गांव का है. यहां रहने वाले संजीव कुमार की 32 वर्ष की पत्नी रमा को सांप ने खेत में काम करने के दौरान डस लिया है. बताया जाता है कि रमा अपने खेत में मटर की फसल को उठाकर रख रही थी. इसी दौरान वहां बैठे सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. वहीं चीख पुकार पर महिला खेत में ही अचेत हो गई.

महिला का चल रहा इलाज

महिला किसान की चीख सुन आस पास के ग्रामीण और उसके परिजन इकठ्ठा हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र निखिल ने पास में ही सांप को जाते देखा तो उसे पकड़कर पॉलीथिन में रख लिया. पॉलीथिन में सांप को लेकर महिला का पुत्र इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उसने अपनी मां को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर डॉक्टर को सांप दिखाते हुए इलाज करने के लिए कहा. पॉलीथिन में सांप को देख मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये थे, जिसे सांप ने काटा है. उसके परिजन महिला को काटने वाले सांप को भी साथ लाये थे. अब महिला खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT