संभल के अस्पताल ने लेबर रूम में बनाया राम दरबार, प्रसव से पहले ही मिलेगा प्रभु का आशीर्वाद

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

Sambhal
Sambhal
social share
google news

Sambhal News: अयोध्या राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. हर कोई रामलला का स्वागत कर रहा है. इसी बीच गर्भवती महिलाएं भी इस खास दिन यानी 22 जनवरी के दिन शिशु को जन्म देना चाहती हैं. अब इसको लेकर संभल का एक अस्पताल भी राममय हो चुका है और उसने खास तैयारी की है.

दरअसल संभल के चंदौसी में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल को सजाया गया है और अस्पताल में राममय माहौल तैयार करवाया गया है. डिलीवरी रूम को पुष्पों से सजाया गया है और डिलीवरी में राम दरबार की स्थापना की गई है. इस निजी अस्पताल का मकसद है कि प्रसव से पहले गर्भवती महिलाएं भगवान श्रीराम के दर्शन कर सके और जन्म के बाद नवजात को भी श्रीराम के दर्शन हो सके.

अस्पताल भी हो गया राममय

गर्भवती महिलाओं की आस्था का सम्मान करते हुए संभल के चंदौसी में एक निजी अस्पताल को राममय कर दिया गया है. निजी अस्पताल के मालिक ने अस्पताल को सजा दिया है और श्रीराम का दरबार स्थापित कर दिया है. अस्पताल के डिलीवरी रूम में भी राम दरबार स्थापित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे की जन्म लेने के बाद शिशु भी भगवान श्रीराम के दर्शन कर सके. इस तरह से संभल जिले के चंदौसी में स्थित निजी अस्पताल की संचालिका डॉक्टर ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तैयारी की है. 

क्या कहना है अस्पताल का?

इस पूरे मामले पर निजी अस्पताल की मालकिन डॉक्टर वंदना सक्सेना ने बताया, आज का दिन भगवान श्रीराम का है. इसलिए हम लोग भगवा कपड़े पहनकर और राममय होकर ही अपने काम को भगवान राम के लिए समर्पित कर रहे हैं. अस्पताल में हनुमान चालिसा का भी पाठ किया जा रहा है. इसके बाद जिन मरीजों ने प्रसव कराने के लिए पहले से ही 22 तारीख ले रखी है, वह भी श्रीराम के सामने नतमस्तक होगी. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT