सहारनपुर: मारने गए किसी और को, दूसरे को गोली मार चले आए ये आरोपी, फिर अखबार में पढ़ी खबर

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर के गगोह थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि 5 अक्टूबर को बदमाशों ने युवक को गोली मारी दी थी और मौके से फरार हो गए थे. हालांकि युवक की जान बच गई थी. घटना के 13 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी छात्र हैं. बता दें कि बदमाश दूसरे युवक को गोली मारने गए थे, लेकिन पहचान न होने के कारण दूसरे युवक को गोली मार दी थी. पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज रही है.

जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को दो बाइक सवार युवकों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए थें, इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी सहारनपुर द्वारा पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 16 जिंदा कारतूस एवं 2 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं. एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम पुरस्कार में दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया यह सभी युवक गंगोह शोभित स्कूल में पढ़ाई करते हैं. किसी बात को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद ही इन लोगों ने बदला लेने के लिए दूसरे युवक को गोली मारने का प्लान बनाया. जिस जगह पर इन्होंने उसे मारने का प्लान बनाया था, उस समय वहां कोई दूसरा व्यक्ति वही कपड़े पहन कर आ गया. जिसको इन्होंने देखे बिना पीछे से में गोली मार दी. जब सुबह इन्होंने अखबार में पढ़ा तो इन्हें पता चला कि उन्होंने किसी गलत व्यक्ति को गोली मार दी है. तभी से यह अलग-अलग क्षेत्र में जाकर छुप गए थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT