सहारनपुर में ‘अग्निपथ’ के विरोध में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की योजना बना रहे 5 अरेस्ट

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर पुलिस ने रविवार को अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. शनिवार रात भी पांच युवक गिरफ्तार किए गए थे. अग्निपथ योजना के विरोध में लोगों को उकसाने और तोड़फोड़ की योजना बनाने के विरोध में अब तक 10 युवकों को जेल भेजा जा चुका है.

अग्निपथ के विरोध में चल रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सहारनपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड के साथ-साथ एक्शन मोड पर भी है. शहर में चारों तरफ खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ RPF को भी तैनात किया गया है.

सहारनपुर नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया की अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर यहां पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. लगातार निगरानी रखी जा रही है असामाजिक और शरारती तत्वों पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“थाना कुतुबशेर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पांचों आपस में बात कर रहे थे कि इस विरोध प्रदर्शन को उग्र बनाना है, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ करनी है, फूंकना आदि है. इन पांचों को खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.”

राजेश कुमार

पुलिस ने दीपक, शुभम, अर्जुन और मनु नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर निगाह बनाए हुए हैं. बता दे किं शनिवार को भी ऐसे ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENT

‘अग्निपथ’ के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी, चंदौली में फूंकी जीप, पुलिस की गाड़ी पर पथराव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT