दूल्हे ने कर दी जयमाल से पहले ऐसी मांग, लड़की वालों ने पेड़ से बांध कर दिया ये हाल
Pratapgarh News: दहेज को लेकर देश में सख्त कानून है. मगर फिर भी कुछ लोगों के दिमाग से अभी भी दहेज जा नहीं रहा है.…
ADVERTISEMENT
Pratapgarh News: दहेज को लेकर देश में सख्त कानून है. मगर फिर भी कुछ लोगों के दिमाग से अभी भी दहेज जा नहीं रहा है. उनके जहन में आज भी दहेज का अस्तित्व है. तभी तो देश में हर रोज दहेज उत्पीड़न की खबरें आज भी आती रहती हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है. यहां शादी का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा था. नाच-गाने हो रहे थे. मगर तभी दूल्हा ने दहेज की मांग कर डाली. मगर शायद दूल्हे को नहीं पता था कि दहेज की ये मांग करना उसे इतना भारी पड़ जाएगा कि उसे जिंदगी भर याद रहेगा.
हुआ कुछ यूं कि शादी की रस्मों के बीच जब दूल्हे ने अचानक दहेज की मांग रख दी तब लड़की पक्ष सकते में आ गया. उन्होंने दूल्हे और वर पक्ष को समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं माने. फिर जो हुआ उसकी न तो दूल्हे को उम्मीद थी और न ही बारातियों को. दरअसल, दहेज की मांग से गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों ने पहले तो दूल्हे को पेड़ से बांध दिया और फिर बारातियों को गांव वालों ने बंधक बना लिया.
जयमाल के पहले ही कर डाली मांग
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है. 14 जून, 2023 को प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली के हरख़पुर गांव में बेटी की शादी थी. बारात जिला जौनपुर के पुरवा गांव से आई थी. बारात दूल्हा अमरजीत वर्मा को धूमधाम के साथ लड़की के गांव आई. बारात का स्वागत किया गया. शादी की रस्मे निभाई गईं. अब जयमाल की तैयारी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, जयमाल के ठीक पहले ही दोनों पक्ष किसी बात पर आपस में भिड़ गए. आरोप है कि दोनों पक्षों में विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच दूल्हे ने दहेज की मांग कर डाली. इस बात से लड़की पक्ष के लोग भड़क गए.
दूल्हे को पेड़ से बांध दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, दहेज की बात से गुस्साएं लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पेड़ से बांध दिया और पुलिस को बुला लिया. मान्धाता थाने के प्रभारी पुष्पराज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दूल्हे को आजाद कराया. इसी बीच लड़की पक्ष के लोगों ने गांव वालों के साथ मिलकर बारातियों को भी बंधक बना दिया.मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस दूल्हे को अपने साथ थाने ले आई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले पर थाने के प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया, ‘थाने के अंदर दोनो पक्ष है. अभी कोई हल नहीं निकला है. दूल्हे के दोस्तो ने कुछ हरकत की थी, उसी में विवाद बढ़ा है और दूल्हे ने भी दहेज की मांग की. अभी मामले का हल नहीं निकला है. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास जारी है.
ADVERTISEMENT