झारखंड से दिल्ली ट्रेन से अफीम ले जा रहा था तस्कर, GRP और RPF ने ऐसे पकड़ा

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन की राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. झारखंड के खूंटी के रहने वाले अमर नाम के इस शख्स के पास से पुलिस ने 1kg अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है. अफीम की इस खेप को लेकर यह सख्त झारखंड से दिल्ली जा रहा था, जहां पर उसे अफीम की सप्लाई देनी थी. लेकिन बीच रास्ते में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

झारखंड से दिल्ली ट्रेन से अफीम ले जा रहा थे तस्कर

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान उनकी नजर फार्म पर मौजूद एक संदिग्ध शख्स पर पड़ी. पुलिस के जवानों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गए. इस शख्स ने अपने बैग में 1kg अफीम छिपा रखा था. पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह झारखंड के चतरा और आसपास के इलाकों से अफीम इकट्ठा करता है और उसे लेकर भेजने के लिए दिल्ली चला जाता है. पूछताछ में इस शख्स ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि दिल्ली में अफीम की काफी खपत होती है.

उधर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अफीम को कब्जे में ले लिया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इस पूरे मामले से नारकोटिक्स विभाग को भी अवगत करा दिया है. साथ ही पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि दिल्ली में वह कौन शख्स है जिसके पास यह व्यक्ति अफीम लेकर सप्लाई देने जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

GRP और RPF ने ऐसे पकड़ा

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि, ‘रूटीन चेकिंग चल रही थी. उसी दौरान शक होने पर इस व्यक्ति की तलाशी ली गई. इसके पास 1 किलो अफीम बरामद किया गया है जिसकी कीमत तक़रीबन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए है.इस व्यक्ति के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही साथ नारकोटिक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT