नोएडा में बिजनेसमैन ने की आत्महत्या, फिर वीडियो से खुला मौत का राज

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा (Noida News) में एक व्यपारी का सुसाइड का मामला सामने आया है. वहीं मृतक व्यापारी के सुसाइड से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दूसरे कारोबारी को मौत का जिम्मेदार बताया है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना बीटा 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में बिजनेसमैन ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक थाना बीटा 2 क्षेत्र के गामा 1 में रहने वाले व्यापारी जगवीर राठी का शव पार्क में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुरुआती जांच मे पुलिस ने पूरा मामला गृहकलेश का बताया. वहीं मृतक के परिजन शव को लेकर हरियाणा अपने गृहनिवास चले गए. जब परिजन वापस लौटे और मृतक का मोबाइल खंगाला तो उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें मृतक से सुसाइड से पहले पार्क में ही बनाया था. वीडियो में मृतक ने कहा था कि, ‘पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला के प्रताड़ना के कारण वो आत्म हत्या को मजबूर हैं.’

फिर वीडियो से खुला मौत का राज

मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक व्यपारी जगवीर राठी पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला से पाइप ख़रीदकर दूसरे राज्यो में बेचता था. शुरुआत में अच्छी क्वालिटी का पाइप महेश सिंगल ने दिया लेकिन बाद में खराब क्वालिटी का पाइप देना शुरू कर दिया जिस कारण मृतक जगवीर के बहुत पैसे फंस गए. वहीं पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला का पैसा भी जगवीर के ऊपर बकाया हो गया. परिजनों के मुताबिक 90 लाख के बकाया में से 80 लाख जगवीर ने चुका दिया था. लेकिन उसके बाद भी महेश बार-बार जगवीर को धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर जगवीर ने सुसाइड कर लिया. मृतक जगवीर के परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

थाना बीटा 2 एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘जो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मृतक के द्वारा जो आरोप लगाए गए थे पुलिस उनकी जांच कर रही है. जांच करने के बाद अगर इसमें कोई सच्चाई सामने आई तो पुलिस कार्रवाई करेगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT