नोएडा: बाढ़ में फंस गया एक करोड़ रुपये का ‘प्रीतम’, NDRF ने यूं बचाई देश के NO.1 बुल की जान

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

22
22
social share
google news

Uttar Pradesh News: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ ने अपना विकराल रूप दिखा रखा है. इन दोनों शहर के कई इलाकों के घरों में यमुना (Yamuna Water level)  का पानी घुस गया है. इस बीच गाजियाबाद की एनडीआरएफ की कई टीमें NCR राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. आपको बता दें NDRF की टीम इंसानों के साथ-साथ बेजुबानें को भी रेस्क्यू कर रही हैं. इस दौरान NDRF की टीम ने नोएडा की बाढ़ में फंसे 3 मवेशियों की जान बचाई है. इनमें 1 करोड़ रुपये की कीमत का प्रीतम नामक भारत का नंबर 1 सांड भी शामिल है.

आपको बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की जान बचाने के लिए NDRF की टीमें जी-जान से जुटी हुई हैं. एक आंकड़े के अनुसार, गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम ने दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 5773 लोगों को रेस्क्यू किया है. साथ ही 650 पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू कर पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि यमुना में उफान के चलते तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मची है. दिल्ली-एनसीआर के बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाढ़ के कहर की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ गंगा नदी के भी जलस्तर में भी इजाफा हो रहा है. बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. नोएडा सेक्टर 135 में गौशाल में पानी भर गया, जिसके चलते करीब 900 गायों को यहां से रेस्क्यू किया गया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT