मुरादाबाद: कुर्बानी के लिए ट्रक से उतारे जा रहे भैंसा ने लगाई छलांग, लोगों को रौंदते हुए भागा
Moradabad News: देश भर में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी. बकरीद पर कुर्बानी मुस्लिम धर्म में काफी अहम मानी जाती है. सभी लोग कुर्बानी…
ADVERTISEMENT
Moradabad News: देश भर में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी. बकरीद पर कुर्बानी मुस्लिम धर्म में काफी अहम मानी जाती है. सभी लोग कुर्बानी के जानवरों का इंतजाम करने के लिए लग जाते हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है.
दरअसल यहां कुर्बानी के लिए एक भैंसा ट्रक से लाया जा रहा था. तभी भैंसा ने ट्रक से ही छलांग लगा दी और लोगों को रौंदते हुए मार्केट में जा घुसा. इस दौरान कुछ लोग भैंसा की चपेट में आ गए और घायल हो गए. भाग रहे भैसा को काबू करने की काफी कोशिश की गई. कई किलोमीटर आगे जाकर बड़ी मुश्किल से भैंसा को काबू में किया जा सका.
ट्रक से उतारते समय भैंस ने लगा दी छलांग
दरअसल ये पूरा मामला बीते सोमवार की रात मुरादाबाद के गलशहीद से सामने आया है. यहां ईद की कुर्बानी के लिए ट्रक से जानवर लाए गए थे. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, भैंसा को ट्रक से उतरा जा रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मगर तभी भैंसा ने छलांग लगा दी. भैंसा भीड़ को रौंदता हुआ भरे मार्केट में चला गया और दौड़ना शुरू कर दिया. उसने पास की दुकान का काउंटर भी उड़ा दिया. भैंसा के पीछे-पीछे लोग भागते रहे और उसे काबू में करने की कोशिश करते रहे. मगर वह काबू में नहीं आया. फिर कई किलोमीटर दूर जाकर भैंसा को काबू में किया जा सका.
फिलहाल इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया और क्षेत्र पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं इसपर दे रहे हैं. ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT