मिर्जापुर : हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग! लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी हैंडपंप को रिबोर करते समय…
ADVERTISEMENT
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी हैंडपंप को रिबोर करते समय उसमें से पानी की आग निकलने लगी. ज्वलनशील गैस निकलने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने माचिस जलाई तो आग लग गई. ऐसे में हैंडपंप से पानी की जगह आग निकलती देख ग्रामीण घबरा गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने मौके का जायजा लिया और कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए अग्निशमन दस्ते की तैनाती की गई है.
हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग!
बता दें कि ये पूरा मामला मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के बहुती गांव का है. यहां रहने वाले हरिशंकर यादव ने पानी की हो रही परेशानी को देखते हुए अपने खेत मे लगे सरकारी हैंडपंप का रि-बोर कराया. साढ़े चार सौ फीट गहरा रि-बोर करवाने के बाद पूजा-पाठ के लिए पहुंचे. जैसे ही बोर के पास माचिस की तीली जलाई, अचानक बोर से निकल रही गैस की वजह से आग लग गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डरकर भागे ग्रामीण
उसके बाद लोग वहां से डरकर भागते हुए प्रधान के पास पहुंचे. हालांकि इस दौरान किसी ने हैंडपंप से निकल रही आग का वीडियो बना लिया. ग्रामीणों ने बोर से निकल रही आग पर किसी तरह काबू पाया. फिर बोर को बंद करके प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे मड़िहान एसडीएम (SDM) ने बोर का जायजा लेकर अग्निशमन का दस्ते को मौके पर तैनात किया. फिलहाल, बोर से कौन सी गैस निकल रही है? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ADVERTISEMENT