मां दुर्गा की मूर्ति के आगे हाथ जोड़े, फिर दोनों कान पकड़े और…, मेरठ से आया बड़ा अजीब मामला
मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में चोरों ने मूर्ति चोरी की. मगर इस दौरान चोरों ने जो किया, उसने सभी को चौंका भी दिया और वह वायरल भी हो गया.
ADVERTISEMENT
Meerut News: मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में चोरों ने मूर्ति चोरी की. मगर इस दौरान चोरों ने जो किया, उसने सभी को चौंका भी दिया और वह वायरल भी हो गया. दरअसल एक चोर मंदिर में मूर्ति चोरी करने के लिए आया. चोर ने पहले मूर्ति के सामने हाथ जोड़े और फिर अपने दोनों कान पकड़े. इसके बाद मंदिर में रखी मूर्ति को चोरी करके ले गया.
ये पूरा मामला मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान करके उसे जेल भेज दिया है और देवी मां की मूर्ति को बरामद कर लिया है.
हाथ जोड़कर की मूर्ति चोरी
मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास बाल मुखी माता का मंदिर है. इस मंदिर में जब सुबह-सुबह भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे तो सन्न रह गए. मंदिर में रखी हुई देवी मां की मूर्ति मंदिर से ही गायब थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मंदिर में लगे सीसीटीवी वीडियो को देखा गया और पता लगाया गया कि आखिर रात में मंदिर में हुआ क्या? इस दौरान सीसीटीवी वीडियो में दिखा कि एक युवक मंदिर में आया और पूजा की. वह फिर मंदिर में आया और उसने देवी मां की मूर्ति के आगे हाथ जोडे़. इसके बाद युवक ने देवी मां की मूर्ति के सामने अपने कान भी पकड़े और फिर देवी मां की प्राचीन और अष्टधातु से बनी मूर्ति को चुरा कर ले गया.
मूर्ति चोरी से लोगों में भड़का गुस्सा
बता दें कि जैसे ही भक्तों को इसकी जानकारी मिली, भक्तों में गुस्सा भड़क गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिसन ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान भी कर ली गई. फिर आरोपी को अरेस्ट करके देवी मां की मूर्ति भी बरामद कर ली गई और आरोपी को जेल भी भेज दिया गया.
ADVERTISEMENT