मेरठ: शक्तिमान गाने पर डॉगी को दोनों पैर पकड़ हवा में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: हर रोज पशुओं के साथ क्रूरता के वीडियो सामने आते रहते हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन भी लेती है. मगर फिर भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं लेती. एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मेरठ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने पशुप्रेमियों को परेशान कर दिया है.

दरअसल मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक डॉगी की दोनों टांग पकड़कर उसे हवा में घुमाता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक डॉगी को हवा में चारों तरफ काफी देर तक घुमता रहा. वीडियों में पीछे से शक्तिमान गाना लगा हुआ है. युवक काफी देर तक डॉगी के साथ बर्बरता करता रहा.

वीडियो को खुद कर दिया वायरल

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर बेजुबान डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो बनाकर वायरल किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने रात के समय एक डॉगी को पकड़ लिया. फिर पिछले दोनों पैर पकड़ के उसको हवा में लहराते हुए शक्तिमान की तरह गाना लगाकर उसको वायरल कर दिया. काफी देर तक युवक कुत्ते के दोनों पैरों को पकड़कर उसे काफी देर तक हवा में घुमाता रहता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मगर अब युवक को अपनी ये हरकत भारी पड़ने वाली है. दरअसल इस वायरल वीडियो को देख लोग भड़क गए हैं. तो वहीं पुलिस के अधिकारियों तक भी वीडियो पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेने की बात रही है. 

दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद पशु प्रेमी भी युवक की इस हरकत का विरोध करते नजर आ रहे है. उनका कहना है कि बेजुबान जानवर के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT