मऊ: पत्नी से खफा होकर 32 दिन से ताड़ पर चढ़े पति को मिन्नतों के बाद नीचे उतार पाई पुलिस

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मामला पति-पत्नी के झगड़े का है. अब सवाल ये उठता है कि झगड़े तो हर घर की कहानी में है. इसमें नया क्या है? पर इस मामले में पति इतना नाराज है कि वो पिछले 32 दिनों से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा था. पति तक न कोई पहुंच पा रहा था और न ही वो नीचे उतरने का नाम ले रहा था. कई बार पुलिस आई और तमाम कोशिशों के बावजूद भी वो नीचे नहीं उतरा. ऐसे में बेटे के इस करतूत से परेशान पिता थक हारकर उसे खाना ले जाता था. वो ऊपर से रस्सी लटकाता था और खाना वहीं खींचकर खा लेता था. झोले में रखे पानी के बोतल से पानी भी पी लेता था.

गांव के लोगों ने बताया कि आधी रात में जब सभी सो जाते थे तब वो नित्यकर्म के लिए उतरता था. हालांकि उसे ये करते हुए किसी ने देखा नहीं था. दिन के उजाले में वो ताड़ के पत्तों के बीच बैठा दिखता था. वो कब सोता था, कैसे सोता था ये किसी को पता नहीं. बिना नहाए धूप और गर्मी, हवा के बीच वो पिछले 32 दिनों से ताड़ के पेड़ पर ही बैठा था.

जब मामले की जानकारी मऊ के उच्च अधिकारियों को पता चली तो एसडीएम, सीओ सिटी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिर पेड़ के चारो तरफ जाल लगाया गया. जाल लगने के बाद पति समझ गया कि अब उतर जाना ही मुनासिब होगा नहीं तो जबरन उतारा जाएगा. ऐसे में वो उसने जाल पर छलांग लगा दी.

ये है पूरा मामला

मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र के बशारतपुर गांव के दलित बस्ती में पत्नी के झगड़े और मारपीट से नाराज होकर राम प्रवेश (42) घर के पास ही स्थित लगभग 100 फुट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया. राम प्रवेश की पत्नी के और तीन बच्चों की लाख मिन्नतों के बावजूद वो नीचे नहीं उतरा और वहीं पेड़ पर भगवान शंकर और प्रथम पूज्य गणेश की पूजा कर रहा था. गांव वालों ने बताया कि 42 वर्ष उम्र होने के बावजूद राम प्रवेश ताड़ के पेड़ पर तेजी से चढ़ जाता है और गर्मी के दिनों में ताड़ी निकालता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देखने वालों की रोज लगती थी भीड़

राम प्रवेश के बूढ़े पिता श्रीकिशुन राम ने बताया कि यहां रोज गांव के आसपास के लोग देखने के लिए आते थे. उन्होंने आगे बताया कि राम प्रवेश का पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. बस झगड़ा तक बात नही रह पाती थी बल्कि पत्नी राम प्रवेश को बहुत मारती थी. इन दोनों के बीच पिछले 6 महीने से झगड़ा हो रहा था.

गांव वालों ने लगाए ये गंभीर आरोप

इधर राम प्रवेश पर गांव वालों ने गंभी आरोप लगाए हैं. गांव वालों ने कहा कि ताड़ के पेड़ के आसपास कई घर हैं. घर के आंगन में महिला के नहाने से लेकर पूरे दिन और रात में भी निगाहें जमाए रखता है. लोगों ने कहा कि इससे घर की महिलाएं काफी असहज हो गई हैं. इस शिकायत भी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस से की थी.

ADVERTISEMENT

कानपुर: ‘नौकरानी’ के साथ पति था आपत्तिजनक हालत में, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर…

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT