इधर अयोध्या में आए थे पीएम मोदी तो उधर भारत-नेपाल सीमा पर अरेस्ट हुए 6 ईरानी, क्या है माजरा?
भारत से नेपाल में घुसपैठ करते समय 6 ईरानी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने दबोच लिया. ये सभी ईरानी नागरिक अवैध तौर से नेपाल में घुसना चाहते थे.
ADVERTISEMENT
UP News: बीते शनिवार उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आए हुए थे. पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भी कमर कस ली थी.भारत-नेपाल सीमा पर भी सख्त नजर रखी जा रही थी. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी.
दरअसल भारत से नेपाल में घुसपैठ करते समय 6 ईरानी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने दबोच लिया. ये सभी ईरानी नागरिक अवैध तौर से नेपाल में घुसना चाहते थे. बताया जा रहा है कि इनको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही अलर्ट मिल गया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी को अरेस्ट कर लिया. ये सभी भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे.
6 ईरानी नागरिक अरेस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सरहद पर इमिग्रेशन विभाग द्वारा 6 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल जब उनके दस्तावेज की जांच की गई तो पाया गया कि उनके पास भारत में रहने का वीजा सिर्फ मार्च 2023 तक ही था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये सामने आया
जांच में सामने आया कि वह सभी इमिग्रेशन विभाग का फर्जी स्टॉप लगाकर भारत में रह रहे थे. अब वह सभी नेपाल जाने की कोशिश कर रहे थे. इन 6 ईरानी नागरिकों में 4 पुरुष हैं तो वहीं 2 महिलाएं हैं. इनमें से 2 नाबालिग भी हैं. फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अब इनसे पूछताछ की जा रही है. एएसपी का कहना है कि इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT