लॉकअप से फरार हुआ कैदी, जब पकड़ में आया तो पुलिस को बताई इमोशनल करने वाली वजह
लखीमपुर खीरी में बीते 2 दिन पहले कोर्ट परिसर में बने लॉकअप से एक कैदी फरार हो गया. अब कैदी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को जो वजह बताई है, वह हैरान कर देने वाली है.
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते 2 दिन पहले कोर्ट परिसर में बने लॉकअप से एक कैदी फरार हो गया. दरअसल कैदी पुलिस को चकमा देकर और दीवार कूदकर भाग निकला. कैदी के भागने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कैदी की तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने कैदी को पकड़ लिया. मगर इस दौरान कैदी ने पुलिस को फरार होने की जो वजह बताई, वह आपको भी इमोशनल कर देगी.
दरअसल कैदी ने पुलिस को बताया है कि वह जेल से भागना नहीं चाहता था और ना ही उसकी कोई मंशा थी. मगर वह काफी बैचेन था, क्योंकि उसकी बहन की मौत हो गई थी और उसे कानूनी वजहों से पैरोल नहीं मिली थी. इसलिए उसको ये कदम उठाना पड़ा.
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोला थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी के मामले में जिला जेल में बंद था. पिछले दो दिन पहले वह पेशी के लिए कोर्ट आया था. वहां बने लॉकअप से वह भाग निकला. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर में मौजूद है. पुलिस ने घर में जब छापा मारा तो आरोपी सामने आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूछताछ में ये सब बताया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कैदी ने पूछताछ में बताया है कि 4 से 5 दिन पहले उसकी बहन की मौत हो गई थी. वह पैरोल की मांग कर रहा था. मगर उसे पैरोल नहीं मिली. बहन की मौत की वजह से वह काफी परेशान और बेचैन था और एक बार अपने घर जाकर अपने परिजनों से मिलना चाहता था.
कैदी का कहना है कि जेल से भागने की उसकी और कोई मंशा नहीं थी. वह भागने के बाद सीधे अपने घर गया और अपने परिजनों से मिला. कैदी का कहना है कि वह अपने वकील से बात कर रहा था कि अब कैसे पुलिस के पास जाया जाए. मगर इतने में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT