लखीमपुर खीरी: प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र की जूते से की पिटाई, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई करने का मामला…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई करने का मामला सामने आया है. लखीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत महंगूखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अजीत कुमार और महिला शिक्षामित्र सीमा देवी के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई.
आरोप है कि आपसी कहासुनी के बाद प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने महिला शिक्षामित्र की जूते से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की यूपी तक पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर प्रधानाध्यापक द्वारा महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने इसका संज्ञान लिया है.
उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक अजीत कुमार द्वारा ‘अशोभनीय कृत्य’ किए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है.
वहीं बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे द्वारा महिला शिक्षामित्र सीमा देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर उन्हें पड़ोस के ही एक स्कूल में तैनात कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि इन दोनों के बीचस किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों में अशोभनीय कृत्य होने लगा. जिसके चलते अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT