कौशांबी: किसान की बेटी ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान, सुनीता ने कुवैत में जीता पदक
एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी की सुनीता ने रविवार को भारत को रजत पदक दिलाया.…
ADVERTISEMENT
एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी की सुनीता ने रविवार को भारत को रजत पदक दिलाया. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की रहने वाली सुनीता ने 3 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीता कर जिले का नाम रौशन किया है. सुनीता की इस कामयाबी पर परिवार में जहां खुशी का महौल है वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि सुनीता बेहद सामान्य परिवार से आती हैं और उनके पिता एक किसान हैं. इसके अलावा परिवार की जीविका चलाने के लिए उन्होंने घर में ही पटरी एवं बल्ली की दुकान भी खोल रखी है. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं.
चुन्नीलाल की सबसे छोटी बेटी सुनीता को बचपन से ही खेलने-कूदने में रुचि थी. उसने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही एक निजी विद्यालय से पूरी की और फिर एथलेटिक्स की तैयारी करने लगी. सुनीता की रुचि को देखकर परिवार के लोगों ने फैसला किया कि उसके खेल के रास्ते कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा. पिता चुन्नीलाल ने बताया कि वर्ष 2018 में उसे पढ़ने के लिए लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में दाखिला मिल गया. इसके बाद वहीं पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एथलेटिक्स की तैयारी के लिए भी प्रवेश मिल गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सुनीता ने नई मंजिल की तलाश में घर छोड़ दिया और लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की तैयारी में भी जी जान से जुट गई. बुलंदशहर में कोच पुष्पेंद्र लोधी की देखरेख में ट्रेनिंग किया.
ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बाद सुनीता को राष्ट्रीय स्तर की यूथ एशियन गेम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला. 17 सितंबर को वह भोपाल पहुंची और वहां पर देश के कई प्रांतों के खिलाड़ियों के बीच दौड़ लगाने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसमें सुनीता ने हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के महिला खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था.
कासगंज: कुत्ते ने खोज निकला कातिल को, 48 घंटे में इस तरह सुलझाया ब्लांइड मर्डर मिस्ट्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT