RLD की जिलाध्यक्ष पर लगा देह व्यापार का आरोप, पुलिस को रेड में ये सब मिला

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला नेता के घर छापा मारा को खुद पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल घर में वेश्यावृत्ति का व्यापार चलाया जा रहा था. हैरानी की बात ये है कि ये वेश्यावृत्ति का कारोबार राजनीति की आड़ में चलाया जा रहा था. बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष के घर ये वेश्यावृत्ति का देह व्यापार चल रहा था. खुद रालोद की जिलाध्यक्ष इसमें शामिल थी.

बता दें कि पुलिस ने मौके से 4 महिला और 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरएलडी की जिला अध्यक्ष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने भी वेश्यावृत्ति की बात को स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रीय लोकदल की जिलाअध्यक्ष के देह व्यापार में शामिल होने की बात जैसे ही सामने आई, क्षेत्र में खलबली मच गई है. 

राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष के घर मारा गया छापा

मिली जानकारी के मुताबिक,  गुरुवार की शाम सर्विलांस सेल प्रभारी प्रवेश राणा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव अहरोली में राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष अपने घर में वेश्यावृत्ति का कारोबार चला रही हैं. जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, पुलिस अलर्ट हो गई. उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को भी इसकी सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामला रालोद की जिलाध्यक्ष से जुड़ा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती. नायब तहसीलदार अरविंद गौतम को साथ लेकर कासगंज कोतवाली पुलिस की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. रालोद जिलाध्यक्ष के घर के एक कमरे में एक महिला और एक शख्स आपत्तिजनक हालत में पाए गए. पुलिस ने फौरन दोनों को हिरासत में ले लिया.

दूसरे कमरे में भी पुलिस ने 2 को पकड़ा

इस दौरान पुलिस ने घर के दूसरे कमरों की भी जांच की. दूसरे कमरे में पुलिस को एक शख्स और एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष समेत 4 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में ले लिया.

ADVERTISEMENT

रालोद जिलाध्यक्ष खुद भी थी शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सख्ती के साथ रालोद जिलाध्यक्ष से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में रालोद की महिला नेता ने स्वीकार किया है कि वह अपना खर्चा चलाने के लिए महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए बुलाती है और खुद भी इस देह व्यापार से जुड़ी हुई है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर सीओ सिटी कासगंज अजित चौहान ने बताया, चार महिलाएं और दो पुरुष वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया है. उनके कब्जे से रुपए भी बरामद हुए हैं.

ADVERTISEMENT

बता दें कि अबतक राष्ट्रीय लोकदल की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जैसे ही आरएलडी की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने आती है, खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT