कन्नौज में तोड़ दी गई मजार, भड़का मुस्लिम समाज, पुलिस पहुंची तो ये हुआ

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Kannauj
Kannauj
social share
google news

Kannauj News: कन्नौज में माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. बता दें कि कन्नौज में अराजक तत्वों ने मजार को तोड़ दिया है. टूटी मजार की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, मौके पर मुस्लिम समाज के लोग जमा होना शुरू हो गए.

मुस्लिम समाज के लोगों में इस घटना के बाद काफी गुस्सा देखा जा रहा है. मुस्लिम समाज की तरफ से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज तोड़ डाली मजार

मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज में सैकड़ों साल पुरानी पठान शाह बाबा की मजार थी. इस मजार को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला. जैसे ही लोगों ने मजार को टूटा हुआ देखा, मुस्लिम समुदाय की काफी भीड़ गुस्से में वहां जमा हो गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया है और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मुस्लिम समाज द्वारा मजार का फिर निर्माण करवाने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले पर सीओ कमलेश कुमार ने बताया, ‘शुरुआती जानकारी में आया कि जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा था. आरोप है कि इसी विवाद के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT